नई दिल्ली:भारत में शादी करने वाले दो विदेशी नागरिकों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने दिल्ली सरकार और मैरिज रजिस्टर को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी.
विदेशी जोड़े ने कहा है की उनके बार-बार आग्रह करने के बावजूद उनकी शादी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. यहां तक की ऑफलाइन आवेदन को भी मनमाने ढंग से अस्वीकार कर दिया गया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील अनुज अग्रवाल ने कहा की इस मामले को संबंधित एसडीएम देख रहे हैं और वे जरूरी कार्रवाई करेंगे. उसके बाद कोर्ट ने दो दिन के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.