दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मद्रास हाई कोर्ट ने दी ऑनलाइन शादी की मंजूरी, दुल्हन भारत में तो दूल्हा है सात समंदर पार

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) की मदुरै खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए युवती को ऑनलाइन शादी करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसमें युवती तमिलनाडु में रहती है जबकि युवक अमेरिका में रहता है. पढ़िए पूरी खबर...

Madurai Bench of Madras High Court
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै खंडपीठ

By

Published : Jul 31, 2022, 3:03 PM IST

चेन्नई :मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) की मदुरै खंडपीठ ने ऑनलाइन शादी को हरी झंडी दे दी है. मामला तमिलनाडु का है यहां एक लड़की अमेरिका में रहने वाले लड़के से ऑनलाइन शादी करेगी. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह भी है जिसके कारण उसने ऑनलाइन शादी का फैसला लिया है. कन्याकुमारी जिले की वासमी सुदर्शनी ने मदुरै पीठ में याचिका दायर की थी. याचिका में, उसने उल्लेख किया कि वह एक एनआरआई राहुल एल मधु से शादी करना चाहती है, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है और उसके पास अमेरिकी नागरिकता है.

सुदर्शनी ने अपनी याचिका में बताया कि हमारे माता-पिता ने ऑनलाइन शादी लिए अनुमति दे दी है. हम दोनों हिंदू धर्म का पालन करते हैं. हम यहां विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के योग्य हैं. हमने इस अधिनियम के तहत शादी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. याचिका में कहा गया कि शादी के लिए हम दोनों व्यक्तिगत रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए लेकिन हम दोनों ने अपनी शादी के आवेदन पर निर्णय लेने के लिए 30 दिनों की शर्त के कारण इंतजार किया. लेकिन 30 दिनों के बाद भी, रजिस्ट्रार ने हमारे विवाह आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं इस संबंध में, मेरे होने वाले पति राहुल के पास यहां रहने का समय नहीं था, उनके पास अपनी छुट्टी बढ़ाने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए वे अमेरिका चले गए. लेकिन उन्होंने एक हलफनामा दिया है कि वह उनकी ओर से विवाह पंजीकरण से संबंधित कोई भी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार देता है. इसलिए हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी करनी चाहिए और स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए इसका रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जीआर स्वामीनाथन (Justice G R Swaminathan) ने सब-रजिस्ट्रार को तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें - बिना डिग्री के महिला मुवक्किल ने की ऐसी जिरह...जज हो गए इम्प्रेस, कहा- कोर्ट देगी वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details