चेन्नई :मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) की मदुरै खंडपीठ ने ऑनलाइन शादी को हरी झंडी दे दी है. मामला तमिलनाडु का है यहां एक लड़की अमेरिका में रहने वाले लड़के से ऑनलाइन शादी करेगी. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह भी है जिसके कारण उसने ऑनलाइन शादी का फैसला लिया है. कन्याकुमारी जिले की वासमी सुदर्शनी ने मदुरै पीठ में याचिका दायर की थी. याचिका में, उसने उल्लेख किया कि वह एक एनआरआई राहुल एल मधु से शादी करना चाहती है, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है और उसके पास अमेरिकी नागरिकता है.
सुदर्शनी ने अपनी याचिका में बताया कि हमारे माता-पिता ने ऑनलाइन शादी लिए अनुमति दे दी है. हम दोनों हिंदू धर्म का पालन करते हैं. हम यहां विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के योग्य हैं. हमने इस अधिनियम के तहत शादी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. याचिका में कहा गया कि शादी के लिए हम दोनों व्यक्तिगत रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए लेकिन हम दोनों ने अपनी शादी के आवेदन पर निर्णय लेने के लिए 30 दिनों की शर्त के कारण इंतजार किया. लेकिन 30 दिनों के बाद भी, रजिस्ट्रार ने हमारे विवाह आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की.