चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में महिला वकील पलविंदर कौर ने याचिका दाखिल की है. महिला का आरोप है कि यूनाइटेड किंगडम के राजकुमार चार्ल्स मिडलटन के बेटे प्रिंस हैरी ने उससे शादी का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.
महिला वकील ने अपील की है कि प्रिंस हैरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाए. साथ ही यूके पुलिस सेल को यह निर्देश देने की अपील की है कि प्रिंस हैरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए ताकि उनकी शादी में और देरी ना हो.
यह अनोखा मामला जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान की कोर्ट में सुनवाई के लिए आया. कोर्ट ऑनलाइन सुनवाई कर रही थी लेकिन याचिकाकर्ता वकील ने व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किए जाने पर इस मामले को विशेष रूप से अदालत में वास्तविक सुनवाई की गई.
ये प्रिंस हैरी से शादी के सपने देखने की कल्पना मात्र : कोर्ट
जस्टिस अरविंद सांगवान ने याचिकाकर्ता वकील को व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. जस्टिस सांगवान ने फैसले में कहा 'मुझे लगता है कि यह याचिका राजकुमार हैरी से शादी करने के बारे में सिर्फ एक दिन के सपने देखने की कल्पना मात्र से ज्यादा कुछ भी नहीं है.'
उन्होंने कहा कि याचिका बहुत खराब तरीके से तैयार की गई है. इसमें दलीलों के ज्ञान का अभाव है. याचिका में याचिकाकर्ता और प्रिंस हैरी के बीच कुछ ईमेल के बारे में बताया गया है. जो व्यक्ति ईमेल भेज रहा है उसने कहा है कि वह जल्द ही शादी करने का वादा करता है.