दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए याचिका दायर, केंद्र एवं दिल्ली सरकार से जवाब तलब

दिल्ली हाई काेर्ट में दायर एक जनहित याचिका में केंद्र और दिल्ली सरकार को बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को टीका लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. काेर्ट ने इस संबंध में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रालयों तथा दिल्ली सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.

दिल्ली हाई काेर्ट
दिल्ली हाई काेर्ट

By

Published : May 7, 2021, 1:44 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किये. इस याचिका में 2020-21 सत्र के लिए बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को कोविउ-19 का टीका लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने तीन वकीलों द्वारा दायर याचिका पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रालयों तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर उनसे इस संबंध में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.

अदालत ने पूछा कि जिन कोविड-19 टीकों का फिलहाल इस्तेमाल किया जा रहा है क्या उन्हें 18 साल से कम उम्र के लोगों को दिया जा सकता है.

दिल्ली सरकार के स्थायी वकील संतोष के त्रिपाठी और केंद्र सरकार की स्थायी वकील मोनिका अरोड़ा ने कहा कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली को रोज 700MT ऑक्सीजन देना होगा : सुप्रीम कोर्ट
अधिवक्ता ज्योति अग्रवाल, संजीवनी अग्रवाल और प्रदीप शेखावत ने अपनी याचिका में कहा कि खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस का नया प्रकार युवाओं को प्रभावित कर रहा है, इसलिए अगर ऑनलाइन परीक्षा नहीं होती है तो परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का त्वरित आधार पर टीकाकरण कराने की जरूरत है.

Last Updated : May 7, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details