ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के लिए लड़की ने रखा है स्वंयवर, दुल्हन से जानिए क्या हैं उसके शर्त - Jharkhand news

हजारीबाग में एक लड़की ने अपनी शादी का इश्तेहार दिया है. सुष्मिता नाम की लड़की को शादी के लिए योग्य लड़के की तलाश है. लेकिन इसके लिए उसकी कुछ शर्ते भी हैं.

Sushmita looking for suitable groom for herself
शादी का इश्तेहार
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 7:38 AM IST

हजारीबाग:जिले में एक लड़की ने अपनी शादी का इश्तेहार छपवाकर मंदिर में चिपका दिया. जिसके बाद हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी. दरअसल सुष्मिता ने शादी के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. जो लड़का इन शर्तों को पूरा करेगा उन्हें से वे शादी करेंगी.

ये भी पढ़ें:लड़की का स्वंयवर: अगर आप भी हैं योग्य तो यहां करें अप्लाई, जाने क्या है डिमांड


सुष्मिता डे से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके घर की स्थिति अच्छी नहीं है. उनके पिता की भी मौत हो चुकी है और भाई मानसिक रूप से बीमार है. यही नहीं परिवार के लोगों से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के लिए इश्तेहार छपवाया. जिसमें उन्होंने अपनी शर्ते रखीं हैं. इश्तेहार में उन्होंने अपना फोन नंबर भी दिया है.

सुष्मिता से बात करते संवाददाता गौरव प्रकाश

सुष्मिता ने हजारीबाग में झंडा चौक के पास बंगाली दुर्गा स्थान के प्रवेश द्वार पर इश्तेहार दीवार पर चिपकाया है. जिसमें एक उन्होंने लिखा है कि वे अच्छे लड़के की तलाश कर रही हैं. लड़का अच्छा काम करे और घर गृहस्ती संभालने वाला हो. इसके अलावा पढ़ा लिखा हो, उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच हो. इतना ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह किसी भी कास्ट का हो सकता है, लेकिन उसके परिवार की अच्छे से देखभाल करें. लड़के के मन में लालच या बेईमानी ना हो.

लड़की का छपवाया गया इश्तेहार

सुष्मिता ने बताया कि उनके अधिकतर परिजन बंगाल में रहते हैं. बड़ी बहन अपनी घर गृहस्ती में व्यस्त है. इस कारण वह भी समय नहीं देती है. मां की उम्र हो रही है ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना खुद से ही कुछ किया जाए. इस बाबत उन्होंने इश्तेहार चिपकाया है. इसके बाद उन्हें फोन कॉल्स भी आने शुरू हुए हैं. लेकिन कोई भी फोन कॉल स्थानीय युवक का नहीं है. ऐसे में उन्हें इंतजार है कि जल्द से जल्द कोई व्यक्ति जो मेरी उनकी शर्तों को पूरा करेगा उसका फोन आएगा ताकि वे अपना घर गृहस्ती बसा सकें.

Last Updated : Jun 12, 2022, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details