दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत नेपाल सीमा पर नेपाली रुपये के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार

बिहार के अररिया में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर नेपाली रुपये के साथ एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पैसे बाइक की सीट और हेलमेट में छिपाये थे. पढ़ें पूरी खबर...

भारत
भारत

By

Published : Sep 11, 2021, 10:48 AM IST

अररिया :बिहार के अररिया (Araria) जिले में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 12 लाख नेपाली रुपये मिले हैं. इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है.

हवाला कारोबारी को भारत और नेपाल के सीमावर्ती शहर जोगबनी (Jogbani) के चाणक्य चौक के पास गिरफ्तार किया गया.

जोगबनी पुलिस और एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में 29 साल के लक्ष्मण कुमार साह को पकड़ा गया. वह नेपाल के विराटनगर के बुद्धनगर का रहने वाला है.

जोगबनी पुलिस और एसएसबी ने बयान जारी कर बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक हवाला कारोबारी भारी मात्रा में रुपये लेकर नेपाल जाने वाला है.

इस सूचना के बाद नेपाल से सटे नाका पर जवानों को तैनात कर दिया गया. हवाला कारोबारी अपनी नेपाल नंबर की बाइक से जोगबनी के धर्मशाला के रास्ते चाणक्य चौक होते हुए नेपाल में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान वह नाका पर तैनात जवानों को देखकर भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर हेलमेट और सीट के अंदर छिपाकर रखे 12 लाख रुपये (नेपाली) बरामद किए गए.

जोगबनी थाना प्रभारी आफताब अहमद ने कहा किगिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई. उसका कहना है कि सहकारी बैंक की वसूली का 4 लाख रुपये है. बाकी के 8 लाख रुपये काली मिर्च, सुपारी व मटर की तस्करी के हैं. पैसे फारबिसगंज के व्यापारी रूपेश के कहने पर जोगबनी के किसी ललित से लिये थे. इस मामले में जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें -हवाला राशि लूटकांड केस: केरल CM और विपक्ष के बीच विधानसभा में बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details