हैदराबाद (तेलंगाना): हैदराबाद की कमिश्नर टास्क फोर्स (Commissioner Task Force), साउथ जोन टीम ने शैनयथगंज पुलिस के साथ मिलकर हैदराबाद शहर और उसके आसपास हवाला का संचालन करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कुल 1,10,73,400 रुपये की बेनामी राशि और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए. आरोपियों की पहचान कमलेश कुमार (47), अशोक कुमार (35), राहुल अग्रवाल (28) और रतन सिंग (25) के तौर पर हुई है.
पुलिस की माने तो ये सभी आरोपी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. पुलिस (Hyderabad Police) ने बताया कि मुख्य आरोपी कमलेश कुमार चुड़ीबाजार का रहने वाला है और हैदराबाद के बेगमबाजार में प्लास्टिक बैग का कारोबार करता है. अपने व्यवसाय में उसे पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा था, इसलिए उसने शहर और उसके आसपास हवाला चलाने की योजना बनाई. इसके लिए उसने राहुल अग्रवाल के साथ अपनी योजना साझा की.