दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: पुलिस ने किया हवाला रैकेट का भंडाफोड़, 2.5 करोड़ बरामद, 3 गिरफ्तार

हैदराबाद ने हलावा (Hawala) के एक रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2.5 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

हलावा से लेनदेन
हलावा से लेनदेन

By

Published : Oct 10, 2022, 5:12 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) पुलिस ने हलावा (Hawala) के पैसों की डिलीवरी करते हुए 2.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. पुलिस ने इस रकम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जुबली हिल्स पुलिस के मुताबिक, विजयनगरम जिले के राजम मंडल के बी. रामू केपीएचबी कॉलोनी में रहता है और एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

दिल्ली के पोला सत्यनारायण ने उसे निर्देश दिया कि 76 जुबली हिल्स (Jubilee Hills) रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति से 2.5 करोड़ रुपये नकद लेकर बेगमबाजार में रहने वाले हवाला व्यापारी ललित को सौंप दे. दूसरी ओर, ललित ने गुजरात के सुधीर कुमार ईश्वरलाल पटेल और राजस्थान के अशोक सिंह से इस बात की जानकारी हासिल की कि उसके लिए कैश लाने का काम कौन कर रहा है.

पढ़ें:पश्चिम बंगाल: पुलिस ने किया बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद

इसके बाद दोनों ने शनिवार रात जुबली हिल्स रोड नंबर 76 पर जाकर रामू से 2.5 करोड़ रुपये ले लिए. लेकिन इससे पहले वह कैश लेकर वहां से निकल पाते, गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंच गई और कैश से भरे बैग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में ललित और पोला सत्यनारायण फिलहाल फरार हैं. हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details