वॉशिंगटन : अमेरिका ने भारत के एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए CAATSA (Countering America's Adversaries Through Sanctions Act) प्रतिबंधों पर संभावित छूट पर कोई निर्णय नहीं लिया है. उनसे कहा कि वॉशिंगटन रूस के साथ हथियारों के लेन-देन पर नई दिल्ली के साथ बातचीत जारी रखेगा.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने भारत के लिए प्रतिबंधों में छूट के सवाल पर कहा, 'हमने अपने सभी सहयोगियों और सभी भागीदारों से रूस के साथ ऐसे लेन-देन को खत्म करने का आग्रह किया है, जो CAATSA के तहत प्रतिबंधों को लगाने का जोखिम बढ़ा सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमने रूस के साथ भारतीय हथियारों के लेन-देन के संबंध में संभावित छूट पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हालांकि, सीएएटीएसए में देश-विशिष्ट छूट का प्रावधान नहीं है.'
अमेरिका की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रूस ने भारत को सतह से हवा में मार करने वाली S400 ट्रायम्फ (S400 Triumf) मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है.
इस संदर्भ में, प्राइस ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत के साथ अमेरिकी रक्षा संबंधों का विस्तार और गहरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे रक्षा संबंधों में यह मजबूत गति जारी रहेगी. हम भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं.