मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य सरकार चुनावों में मत पत्र का उपयोग नहीं करना चाहती है.
पूर्व में कांग्रेस और राकांपा समेत कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताया था और इसमें छेड़छाड़ की आशंका का दावा किया था.
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईवीएम अच्छे से काम करती हैं. हालांकि, चुनाव में हार के बाद कई बार इसे निशाना बनाकर आलोचना की जाती है.
हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सदन के सदस्यों से कहा था कि वह मतदाताओं को विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनाव में ईवीएम के अलावा मत पत्रों का उपयोग करने का विकल्प देने के संबंध में कानून बनाएं.