दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईवीएम पर पूरा भरोसा, महाराष्ट्र में मत पत्र से चुनाव के इच्छुक नहीं : अजित पवार - महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य सरकार चुनावों में मत पत्र का उपयोग नहीं करना चाहती है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

अजित पवार
अजित पवार

By

Published : Feb 11, 2021, 5:55 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य सरकार चुनावों में मत पत्र का उपयोग नहीं करना चाहती है.

पूर्व में कांग्रेस और राकांपा समेत कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताया था और इसमें छेड़छाड़ की आशंका का दावा किया था.

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईवीएम अच्छे से काम करती हैं. हालांकि, चुनाव में हार के बाद कई बार इसे निशाना बनाकर आलोचना की जाती है.

हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सदन के सदस्यों से कहा था कि वह मतदाताओं को विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनाव में ईवीएम के अलावा मत पत्रों का उपयोग करने का विकल्प देने के संबंध में कानून बनाएं.

यह भी पढ़ें-वीडियो देखें : लद्दाख में पीछे हटने लगी चीन व भारत की सेनाएं

ईवीएम में कथित छेड़छाड़ से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में हुई एक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पटोले ने यह निर्देश जारी किए थे.

पटोले के निर्देशों के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग नजरिया हो सकता है. वे उस तरह सोचते हैं (ईवीएम के बारे में)और मैं जो महसूस करता हूं, वो मैंने कहा.

सरकार के आधिकारिक रुख के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार मत पत्रों का बिल्कुल भी उपयोग करना नहीं चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details