अलीगढ़ :हाथरस के बहुचर्चित रेप-हत्या के मामले में गुरुवार को विशेष न्यायालय (एससी- एसटी) ने अपना फैसला सुनाया. काेर्ट ने 4 आरोपियों में से एक संदीप को गैर इरादतन हत्या में दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. उस पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया, जबकि 3 को दोषमुक्त कर दिया. इसके बाद शुक्रवार काे अलीगढ़ जिला जेल में बंद लवकुश, राम कुमार उर्फ रामू और रवि काे रिहा कर दिया गया. इस दौरान जेल के बाहर फाेर्स मौजूद रही.
बता दें कि 14 सितंबर 2020 को हाथरस के एक गांव में दलित युवती चारा काटने गई थी. इस दौरान युवकाें ने उसे दबाेच लिया था. उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद आराेपियाें ने युवती की पिटाई भी कर दी थी. 29 सितंबर काे इलाज के दौरान युवती की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों की इच्छा के विपरीत रात में ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद मामला काफी सुर्खियों में रहा. मामले में 2 अक्टूबर को शासन ने तत्काल एसपी और सीओ सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. 2 दिन बाद ही मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया गया.