हाथरस : उत्तर प्रदेश हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में कल हुई किसान की हत्या के मुख्य आरोपी गौरव शर्मा का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है. मृतक की बिटिया का कहना है कि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता है. गौरव शर्मा के सपा नेता के रूप में कुछ पोस्टर आदि भी यहां सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
उधर कुछ पोस्टरों में वह भाजपा के सांसद सतीश गौतम के साथ भी दिखाई दे रहा है. बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सपा नेता रामजी लाल सुमन ने कहा कि गौरव का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जिसने गुनाह किया है, उसको सजा मिलनी ही चाहिए. चाहे किसी भी पार्टी से उसके रिश्ते क्यों न हों.
'गुनहगार को मिलनी चाहिए सजा'
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के सपा पार्टी से जुड़ा होने का राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि जब 2018 में अपराधी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया तो वह जेल गया. अगर सपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने उसका समर्थन किया हो तो बताइए.