दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : हाथरस कांड की आज होगी सुनवाई - बहुचर्चित हाथरस कांड

बहुचर्चित हाथरस कांड में आज शनिवार 20 फरवरी को सुनवाई होगी. कोर्ट में शुक्रवार (19 फरवरी) को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इस दौरान चारों आरोपी कोर्ट में पेश हुए.

हाथरस कांड
हाथरस कांड

By

Published : Feb 20, 2021, 8:23 AM IST

हाथरस : बहुचर्चित हाथरस कांड में आज शनिवार 20 फरवरी को सुनवाई होगी. यह जानकारी पीड़ित पक्ष के वकील ने दी. कोर्ट ने इससे पहले 19 फरवरी की तारीख नियत की थी.

हाथरस कांड में हुई सुनवाई.

यह था मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में हैं. वहीं सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

पढ़ें -छात्र की मौत मामले में आयोग ने कहा, दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार

मामले से संबंधित सभी लोग पहुंचे थे कोर्ट
हाथरस कांड के चार आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लव कुश कोर्ट पहुंचे. सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा, वकील के अलावा पीड़िता के भाई भी कोर्ट पहुंचे थे.

20 फरवरी को है अगली तारीख
पीड़ित पक्ष के वकील भागीरथ सिंह सोलंकी ने बताया कि इस मामले में अगली तारीख 20 फरवरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details