दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणवी गायिका सरिता चौधरी की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव - बेड पर सरिता की लाश

हरियाणवी कलाकार सरिता चौधरी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Haryanvi singer Sarita Chaudhary died) गई है. सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित मकान में सरिता चौधरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

सरिता चौधरी की मौत
सरिता चौधरी की मौत

By

Published : Feb 7, 2022, 7:50 PM IST

सोनीपत : हरियाणवी गायिका सरिता चौधरी की सोमवार को मौत (Haryanvi singer Sarita Chaudhary died) की खबर सामने आई है. सरिता चौधरी की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, सोमवार को सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित मकान में सरिता चौधरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है.

जानकारी के मुताबिक, सरिता के परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर जब कमरे में प्रवेश किया, तो वहां बेड पर सरिता की लाश (Haryanvi singer Sarita Chaudhary deadbody found in a room) उन्हें मिली. इस बारे में उन्होंने पुलिस को खबर की. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सरिता चौधरी के पति ओमबीर की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, सरिता फिलहाल सेक्टर-12 के सरकारी स्कूल में बतौर हेड टीचर के पद पर कार्यरत थीं.

वहीं, सरिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिलने (Sarita Chaudhary's deadbody found in suspicious circumstances) को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details