यमुनानगर (हरियाणा): हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों में पुलिस-प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. शायद यही वजह है कि बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रंजिश के चलते आरोपी ने एक युवक पर 13 से अधिक बार हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. हैरानी की बात यह है कि बीच बाजार में जब आरोपी युवक पर चाकू से हमला कर रहा था तब भीड़ तमाशीन बनी हुई थी. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर रूह कांप उठेगी. वारदात की तस्वीर इतनी भयावह है कि हम इसे आपको नहीं दिखा सकते.
यमुनानगर में युवक पर चाकू से हमला: वायरल वीडियो के अनुसार आरोपी युवक पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 13 से अधिक बार तेजधार चाकू से हमला कर रहा है. यमुनानगर के कांसापुर इलाके का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देर रात हमलावर सरेआम चाकुओं से एक के बाद एक वार करता दिखाई दे रहा है. उसे मरा हुआ मानकर हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पुरानी रंजिश के चलते हमला: जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात सामने आई है. हमलावर, युवक को मृत मान कर वहां से फरार हुआ, लेकिन समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया. घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. बता दें कि यमुनानगर में एक तरफ जहरीली शराब कांड का मामले में अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की वारदात से जिले में भय का माहौल बना हुआ है. त्योहारी सीजन में इस तरह की वारदातों ने जिले को झकझोर कर दिया है.