शिकायतकर्ता खिलाड़ी के चाचा का पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट पर आरोप रोहतक: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के मामले में सोमवार को शिकायतकर्ता महिला पहलवान के चाचा ने कहा कि, उसकी भतीजी के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है. यह पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत मामला ही नहीं बनता. क्योंकि भतीजी बालिग है. उन्होंने कहा कि भतीजी के साथ अगर छेड़छाड़ की बात पता चलती, तो वे उस परिवार से हैं कि बृजभूषण शरण सिंह की गर्दन ही काट देते.
साक्षी और विनेश पर आरोप: उन्होंने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे मगरमच्छ के आंसू बहाकर देश व खापों को गुमराह कर रही हैं. गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक माह से भी अधिक समय तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया. इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई.
'बृजभूषण से नहीं कोई वास्ता': महिला पहलवान के चाचा ने कहा कि विनेश फोगाट व साक्षी मलिक के साथ कुछ गलत हुआ है, तो वे अपनी बात बताएं. लेकिन, दूसरे के कंधों का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि वे तो बृजभूषण शरण सिंह को जानते तक नहीं. इसलिए बेशक आज बृजभूषण को फांसी हो जाए. उन्होंने कहा कि उसके भाई को भी गुमराह किया गया. पंजाब के कुछ पहलवान व रोहतक की एक कुश्ती अकादमी का संचालक भी इस साजिश में शामिल है.
'भतीजी को गुमराह किया गया': उन्होंने तो यहां तक कहा कि उनकी भतीजी पर दबाव बनाया गया. यहां तक कि भतीजी को टॉर्चर भी किया गया. उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 में भतीजी ने उसी की देखरेख में कुश्ती की शुरुआत की थी. वह अंडर-15 की एशियन चौंपियन भी रह चुकी है. लेकिन, विनेश फोगाट व साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके परिवार का इस्तेमाल किया. वे खाप पंचायतों और महिला संगठनों को गलत नहीं मानते क्योंकि पूरे देश व मीडिया को इमोशनल आंसू बहाकर गुमराह किया गया.
'पॉक्सो एक्ट का नहीं है मामला': उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी भी इसलिए नहीं हो रही क्योंकि यह पॉक्सो एक्ट का मामला ही नहीं बनता. यह सारा खेल उनके परिवार के साथ खेला गया है. दिल्ली पुलिस की जांच टीम उनके घर पर जांच के लिए तो उस समय भी कुछ खुलासे हुए. इस मामले में राजनेता भी अपनी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने खाप पंचायतों से अपील की कि वे अराजकता का माहौल न बनाएं. कोर्ट ही इस मामले में न्याय करेगी. उनके परिवार का इस मामले में इस्तेमाल किया गया है. इसलिए वे भतीजी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने समझ नहीं आ रहा कि विनेश फोगाट व साक्षी मलिक इस तरह का विक्टम कार्ड क्यों खेल रही हैं.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने आयोजकों पर दर्ज किया केस, साक्षी मलिक का ऐलान- आंदोलन खत्म नहीं हुआ है...
ये है पहलवानों का मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने रोहतक की महिला पहलवान की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया. इसी मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. इस आंदोलन का विभिन्न खाप पंचायतों का भी समर्थन हासिल हुआ है. रोहतक की महिला पहलवान के चाचा ने पत्रकारों से बातचीत में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को निशाने पर लिया.