दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता: कांटे की टक्कर में हरियाणा ने जीता खिताब, दोनों ही वर्गो में झारखंड की टीम रही उपविजेता

Second Fast Five Netball competition. गोड्डा में चल रहे दूसरी फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता को हरियाणा की टीम ने जीत लिया है. झारखंड की टीम उपविजेता बनी है, बालक और बालिका दोनों ही वर्गो में हरियाणा की टीम ने झारखंड को हराकर ये खिताब जीता.

Second Fast Five Netball competition
Second Fast Five Netball competition

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 7:06 PM IST

द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में आयोजित दूसरी फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम उपविजेता बनी है. बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में मेजबान टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वहीं हरियाणा की टीम ने दोनों वर्गों की चैंपियन बनी. बालक वर्ग में हरियाणा की टीम ने 27-26 से झारखंड को शिकस्त दी, तो वहीं बालिका वर्ग में 31-20 के स्कोर से झारखंड को हराकर हरियाणा ने जीत दर्ज की.

खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल:बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. फाइनल में भी झारखंड की टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन टीम इसे जीत में नहीं बदल सकी. वहीं 13 बार की चैंपियन हरियाणा की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने में भी सफल रही. इससे पहले 29 वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने सेमी फाइनल मुकाबले में झारखंड को हराकर उनके प्रतियोगिता जीतने के सपने को तोड़ दिया था. उस टूर्नामेंट में भी हरियाणा की टीम ही विजेता रही थी.

शानदार रहा आयोजन:बता दें कि 29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता और द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड के गोड्डा जिले में किया गया. जिसमें शामिल होने देश के सभी राज्यों की टीमें झारखंड पहुंची. 29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुआ तो वहीं द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 दिसंबर को हुआ और समापन आज यानी 27 दिसंबर को हुआ. गोड्डा के गांधी मैदान में प्रतियोगिता के सभी मैच खेले गए. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सभी की ओर से सकारात्मक फीडबैक मिले.

Last Updated : Dec 27, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details