कैथल: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान के बाद देशभर में सुर्खियों में है. कैथल के एक कॉलेज में महिला जागरूकता और साइबर क्राइम को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि OYO रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती नहीं करने जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर जाते समय यह भी ख्याल रखना चाहिए कि वहां आपके साथ बुरा भी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि, 'आए दिन लड़कियों की तरफ से बयान दर्ज करवाए जाते हैं कि एक लड़के के साथ दोस्ती हुई और उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया, फिर दोस्त ने उनके साथ बुरा काम किया और वीडियो बना ली.' रेनू भाटिया ने कहा कि यह एक स्वाभाविक सी बात हो गई है. उन्होंने लड़कियों के लिए कहा कि क्या उन्हें नहीं पता वो अगर ऐसी किसी जगह पर जाती हैं तो हनुमान जी की आरती करने तो बिल्कुल नहीं जा रहीं. वहीं, उनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है, ये लड़कियों को सोचने की जरूरत है.