दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी की जिद पर अड़ा तीन फीट का रिंकू, CM मनोहर लाल को लिखी चिट्ठी - हरियाणा के रिंकू ने लिखी सीएम को चिट्ठी

शादी ना होने से परेशान रिंकू नाम के युवक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर शादी करवाने की गुहार लगाई है (haryana three feet youth rinku written letter to cm manohar lal for marriage) . दरअसल रिंकू की लंबाई महज तीन फीट है, जिस कारण उसके लिए रिश्ता नहीं आ रहा है.

haryana three feet youth rinku written letter to cm manohar lal for marriage
शादी की जिद पर अड़ा तीन फीट का रिंकू

By

Published : Apr 20, 2022, 10:44 PM IST

पानीपत: कालखा गांव में रिंकू नाम के युवक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र (Little Youth Letter To Manohar Lal in panipat) लिखकर शादी करवाने की गुहार लगाई है. सीएम मनोहर लाल से शादी की गुहार लगाने वाले रिंकू की उम्र 27 साल हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसके लिए शादी का कोई रिश्ता नहीं आया है. जिससे परेशान होकर रिंकू ने सीएम मनोहर लाल से शादी करने की गुहार लगाई है.

रिंकू पर शादी का भूत इस कदर सवार है कि वो घर में तोड़फोड़ करता है. रिंकू की माता सुनीता ने बताया कि जब रिंकू डेढ़ महीने का था तो वो बीमार हुआ था. उसके बाद से रिंकू की हाइट नहीं बढ़ी है. 27 साल का होने के बावजूद भी रिंकू लंबाई में 3 फीट (Three Feet Rinku In Panipat) से भी कम है. जिसकी वजह से रिंकू के लिए रिश्ते नहीं आ रहे, लेकिन रिंकू अब शादी करना चाहता है. रिंकू की मां ने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूरी करती है. रिंकू के पिता की मौत हो चुकी है, अब उनकी एक ही इच्छा है कि रिंकू की शादी हो जाए.

हरियाणा के रिंकू ने लिखी सीएम को चिट्ठी

शादी के लिए रिंकू घर आने वाले सभी लोगों को तंग करता है और परिजनों को ये तक भी कह देता है या तो मेरी शादी करवा दो, नहीं तो मैं किसी और को भगा कर ले जाऊंगा. रिंकू हर समय कोट-पैंट पहनकर शादी के लिए तैयार रहता है. रिंकू तीन बहन भाइयों में दूसरे नंबर पर है. सबसे बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है. उसके बाद रिंकू है. रिंकू का छोटा भाई भी है जिसका नाम नरेंद्र है. नरेंद्र की उम्र करीब 22 साल हो चुकी है. रिंकू के भाई नरेंद्र ने बताया कि अचानक से रिंकू शादी की जिद पर अड़ा है.

नरेंद्र के मुताबिक हरियाणा में रिवाज होता है कि जब तक बड़े भाई की शादी ना हो तब तक छोटा भाई भी शादी नहीं करता. नरेंद्र के मुताबिक उनके पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी, नहीं तो वो इस मामले में कुछ कर सकते थे. नरेंद्र के मुताबिक रिंकू की शादी की जिद इस कदर बढ़ चुकी है कि वो हर आने जाने वाले को तंग करता है. महिलाओं पर कमेंट भी पास करता है. रिंकू को चिढ़ाने के लिए उसके घर गांव के युवक और बड़े बूढ़े भी बैठे रहते हैं. रिंकू के परिजनों ने कहा कि सीएम को रिंकू शादी के लिए चिट्ठी लिख चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें सीएम खट्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. वो सीएम की तरफ से जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ताकि रिंकू का घर बस जाए.

पढ़ें-तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के बनेंगे जमाई राजा

पढ़ें- तीन फीट के अजीम को मिलने वाली है दुल्हनियां, हुई मुराद पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details