कैथल:हरियाणा के कैथल में गुहलाचीका के सीवन थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल समेत 2 लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी आरोपियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
'मामले में बरती गई लापरवाही': हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा है कि गुहलाचीका में स्कूली छात्राओं को काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. जानकारी देते हुए रेनू भाटिया ने कहा कि इससे पहले स्कूली छात्राओं ने मामले की शिकायत सरपंच को दी थी. जिसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया था. रेनू भाटिया ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरती जा रही थी.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए आदेश:रेनू भाटिया ने कहा कि गुहलाचीका के किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन पर इस मामले की सूचना दी थी कि जींद की तरह ही एक मामला कैथल के सरकारी स्कूल से भी सामने आया है, जिसमें लापरवाही बरती जा रही है पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. रेनू भाटिया ने बताया कि सरपंच ने भी उन्हें फोन पर सूचित किया. जिसके बाद रेनू भाटिया ने एसपी को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रेनू भाटिया ने कहा कि छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाए जाए. गिरफ्त से बाहर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
'महिलाओं की मदद के लिए राज्य महिला आयोग हमेशा तैयार': राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अपराधी सरकार की नीतियों को कलंकित करने का काम करते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा के अलावा और भी किसी राज्य की महिलाएं अगर प्रताड़ित होती हैं तो उनकी मदद के लिए भी हरियाणा राज्य महिला आयोग 24 घंटे उपलब्ध है.