दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए हरियाणा में क्रेच पॉलिसी लागू, बना देश का पहला राज्य, इन कंपनियों के लिए होगा अनिवार्य - हरियाणा राज्य क्रेच पॉलिसी 2022

कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक क्रेच पॉलिसी (Haryana State Creche Policy 2022) लागू कर दी है. क्रेच पॉलिसी लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. क्रेच में बच्चों की सुविधा से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. कामकाजी महिलाएं अब अपने बच्चों को इन क्रेच में छोड़कर नौकरी कर सकेंगी.

Haryana State Creche Policy 2022
Haryana State Creche Policy 2022

By

Published : Jul 26, 2023, 8:05 PM IST

चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तैयार हरियाणा राज्य क्रेच पॉलिसी-2022 को अधिसूचित कर दिया गया है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने क्रेच पॉलिसी को लेकर बताया है कि सरकार द्वारा कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह पॉलिसी बनाई गई है. 6 महीने से 6 साल तक के बच्चे को क्रेच में एडमिशन दिया जाएगा और 8 से 10 घंटे तक बच्चे के रखने के अनुकूल क्रेच स्थापित होंगे. क्रेच में कुशल एवं प्रशिक्षित स्टाफ लगाया जाएगा. इसमें क्रेच वर्कर को 15 हजार रुपये और सहायिका को साढ़े 7 हजार रुपये सेलरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार भरेगी उच्च शिक्षा के लिए गरीब विद्यार्थियों की फीस, सीएम ने वित्त समिति की बैठक में लिया फैसला

50 से ज्यादा कर्मचारी वाले संस्थानों पर लागू-महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुमिता के मुताबिक 50 से अधिक कर्मचारियों वाले सभी संस्थानों को क्रेच खोलना अनिवार्य होगा. क्रेच में बच्चों के खेलने के सामान और खिलौने के साथ ही पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही सोने की व्यवस्था, शिक्षा तथा शारीरिक व सामाजिक-भावनात्मक विकास के लिए तमाम इंतजाम होंगे.

क्रेच के लिए एमओयू साइन- मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही 500 क्रेच खोलने के निर्देश जारी कर चुके हैं. प्रदेश में अभी तक 16 जिलों में 165 क्रेच चालू किए जा चुके हैं. इन्हें नई पॉलिसी के तहत अपग्रेड किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अच्छी क्वालिटी और आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रेच स्थापित करने के लिए मोबाइल क्रेच ऑर्गनाइजेशन के साथ एमओयू साइन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-एक लाख से कम कमाई वाले एक लाख परिवारों की आमदनी बढ़ायेगी सरकार, पढ़िए क्या है योजना

बच्चों के लिए होंगी आधुनिक सुविधाएं- क्रेच महीने में 26 दिन खुले रहेंगे. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पैरेंट्स और स्टाफ के आईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे. क्रेच में किसी भी बच्चे को अकेला नहीं रहने दिया जाएगा. हर वक्त वर्कर और सहायिका की बच्चों पर नजर रहेगी. क्रेच में बच्चे को सुबह का नाश्ता, लंच और शाम को स्नैक्स भी दिया जाएगा, जिसका सारा खर्च सरकार की ओर से वहन होगा. सफाई और स्वच्छता के लिए हर महीने एक हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. क्रेच में बच्चों के सोने और फीडिंग रूम की भी व्यवस्था होगी.

ऑफिस से 500 मीटर की दूरी- कामकाजी महिलाओं के ऑफिस की क्रेच से अधिकतम दूरी 500 मीटर निर्धारित की गई है. क्रेच के लिए जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है उन्हें प्रत्येक बच्चे के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा. एक लाख से 1.80 लाख पर 100 रुपये, 1.80 लाख से तीन लाख पर 250 रुपये, तीन लाख से 5 पांच वार्षिक आय पर 350 रुपये, पांच लाख से अधिक पर 500 रुपये हर महीने देने होंगे.

ये भी पढ़ें-जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल, मुख्यमंत्री बोले- बाढ़ प्राकृतिक आपदा, इस पर राजनीति सही नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details