रोहतक: साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आयेगा. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल मिल गई है. सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद वो कभी भी जेल से बाहर आ सकता है.
इससे पहले गुरमीत राम रहीम 8 बार पैरोल या फरलो लेकर जेल से बाहर आ चुका है. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थित आश्रम में रहेगा. गुरमीत राम रहीम ज्यादातर बरनावा स्थित आश्रम में ही रहता है. हरियाणा पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के बागपत स्थित इस आश्रम में छोड़कर आती है. गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में सजा काट रहा है. उसे 8 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में भेजा गया था. एक बार फिर पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम 6 सालों के दौरान 9वीं बार जेल से बाहर आयेगा. जेल नियमों के अनुसार सही व्यवहार करने वाले कैदी को साल में 70 दिन की पैरोल और 7 हफ्तों की फरलो मिल सकती है. सवाल उठने पर जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की दलील रही है कि उन्हें जेल नियमों के तहत फरलो या पैरोल दी जा रही है. राम रहीम 2024 में पहली बार जेल से बाहर आयेगा.