दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का फैसला, करनाल के एसडीएम पर गिरी गाज - आयुष सिन्हा का तबादला

हरियाणा के करनाल में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासी पारा ठंडा नहीं हुआ है. ताजा घटनाक्रम में लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम का तबादला कर दिया गया है.

करनाल के एसडीएम का तबादला
करनाल के एसडीएम का तबादला

By

Published : Sep 1, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:53 PM IST

करनाल (हरियाणा) : किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में कई किसान नेताओं को चोटें आईं थीं. इस मामले में सीएम खट्टर का बयान भी सामने आया था. अब ताजा घटनाक्रम में करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Karnal Ayush Sinha) का तबादला किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आयुष सिन्हा (Ayush Sinha) का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सरकार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग (सीआरआईडी) के रूप में तैनात किया गया है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया है. गौरतलब है कि एसडीएम आयुष सिन्हा की वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष और किसानों ने सरकार को घेरा था. जिसके बाद जहां हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की थी तो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एसडीएम के शब्दों के चुनाव को गलत ठहराया था.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल और एसडीएम हैं किसान की मौत के दोषी- राकेश टिकैत

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इस दौरान चार किसान और दस पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल हुए किसानों में से एक किसान की रविवार को मौत हो गई. मृतक किसान का नाम सुशील काजल है. किसान करनाल के घरौंडा के रायपुर जट्टान गांव का रहने वाला था. वहीं उसी दिन करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो पुलिसवालों को आदेश दे रहे थे कि किसानों को सिर फोड़ देना.

ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज की सच्चाई आई सामने, जानिए एसडीएम ने किसके इशारे पर दिया सिर फोड़ने का आदेश

(एएनआई)

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details