कुरुक्षेत्र: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं, पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के सर्वजात सर्वखाप पंचायत प्रतिनिधि भी सामने आ गए हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सर्वजात सर्वखाप पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया था कि शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक में कड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया गया था. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में किसानों की अहम बैठक हुई.
बैठक में फैसला किया गया कि अगर किसानों को 9 जून को जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई, तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी. खाप नेताओं और किसानों ने पहलवानों के समर्थन में बैठक के बाद ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है. हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पहलवानों पर लगे मुकदमे वापस हों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो.
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में महिला खिलाड़ियों के समर्थन में खाप प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज खाप पंचायत नहीं सर्व समाज की बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के अलावा देश में जगह-जगह बैठकें हो रही हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज खिलाड़ी बेटियों के मुद्दे पर कुरुक्षेत्र के अलावा गुजरात में भी बैठक है. राजस्थान में भी ज्ञापन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपने अपने बैनर तले सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग इस अन्याय के खिलाफ शामिल हो रहे हैं और बेटियों से हुए अन्याय की चर्चा सब जगह है.