दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023, कार्यक्रम को लेकर इन तीन राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस - Assembly Speaker of Himachal

मुंबई में 15 से 17 जून तक होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, 2023 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी आज हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के विधानसभा अध्यक्षों ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. (National MLA Conference India 2023)

Joint press conference of Assembly Speaker of Haryana Punjab and Himachal
चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 11, 2023, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 को लेकर हरियाणा हिमाचल पंजाब के विधानसभा अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में हुई. इस प्रेस वार्ता में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया मौजूद रहे.

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक प्रेस वार्ता है. जिसमें हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के स्पीकर एक साथ एक मंच पर हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 के संयोजक राहुल वी. कराड का यह इनिशिएटिव ऐतिहासिक होने जा रहा है. इसके लिए ज्ञानचंद गुप्ता ने राहुल वी. कराड को बधाई दी.

चंडीगढ़ में हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के विधानसभा अध्यक्षों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 15 से 17 जून को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, 2023 मुम्बई में आयोजित किया जाएगा. जिन विषयों पर चर्चा होगी यह लोकतंत्र की मजबूती और आने वाली जनरेशन के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे. उन्होंने कहा कि 4 हजार से ज्यादा निर्वाचित सदस्य इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में अलग अलग विषयों पर 80 ग्रुप मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसका मकसद यही है कि देश पर आने वाली चुनौतियों को किस तरह से हैंडल करें. उन्होंने कहा कि जॉइंट पंजाब कहीं इकट्ठा नजर आया है तो आज के मंच पर नजर आया है.

वहीं, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 के संयोजक राहुल वी कराड ने कहा कि पिछले 20 सालों से इस सम्मेलन के लिए कार्य कर रहे हैं. हमारे करीब 500 के करीब स्टूडेंट्स आज राजनीतिक दलों में कार्य कर रहे है. 6 के करीब स्टूडेंट्स आज विधायक का कार्यभार भी संभाल रहे हैं. इस सम्मेलन का मकसद राजनीतिक नहीं है, बल्कि सीखने और सिखाना इसका मकसद है.

उन्होंने कहा कि सभी प्रांतों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पर सहमति जताई है. इस सम्मेलन से हमारी कोशिश यही है कि पढ़े लिखे लोग राजनीति में आएं. ताकि देश को और अधिक विकसित किया जा सके. इस सम्मेलन में हर विधायक अपने हलके और अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगे. ताकि आने वाली जेनरेशन को इससे मार्गदर्शन मिल सके. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से एक से दूसरे राज्य की अच्छी पॉलिसी का भी आदान-प्रदान हो सके.

पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष: वहीं, इस मौके पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि अक्सर हिमाचल, पंजाब और हरियाणा को लड़ाने वाले ही आते थे. लेकिन इस मंच ने हरियाणा, हिमाचल और पंजाब को एकजुट किया. यह अभी भी सपना से लगता है कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से आमजन में संविधान को लेकर जागरूकता आएगी. हमारे विधायक इस सम्मेलन में जाएगे और हिस्सा लेंगे.

हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पंजाब, हिमाचल और हरियाणा आज इकट्ठे एक मंच पर है. इसके लिए उन्होंने संयोजक राहुल वी कराड का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि विधायकों का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होना बहुत बढ़िया सोच है. हमे नेगेटिव सोच से बाहर निकलकर राष्ट्र स्तर पर सोचना चाहिए. इसके लिए राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 विधायकों के विचारों का आदान प्रदान होगा इससे राष्ट्र का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि हम हिमाचल के सभी विधायकों को इस सम्मेलन में भेजने का प्रयास करेंगे. हरियाणा हिमाचल और पंजाब से 150 से 200 के बीच पंजीकरण हुआ है. 47 हरियाणा के विधायक, 38 हिमाचल के विधायक और 40 पंजाब के विधायक स सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं, तीनों राज्यों से और भी विधायकों के सम्मेलन में शामिल होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:The Kerala Story फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित, सीएम खट्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details