दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : आज से खुलेंगे तीसरी से 5वीं तक के स्कूल, एसओपी का पालन अनिवार्य - हरियाणा प्राइमरी स्कूल दोबारा खुले

हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल आज खुल रहे हैं. स्कूलों में कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

haryana-primary-schools-reopen
haryana-primary-schools-reopen

By

Published : Feb 24, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 8:10 AM IST

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद हरियाणा में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. कोरोना के चलते हरियाणा सरकार ने पिछले साल मार्च से ही स्कूलों को बंद कर दिया था, लेकिन अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे जनजीवन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद कुछ विद्यालयों ने ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी.

हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल आज खुल रहे हैं. स्कूलों में कक्षाओं का संचालन कोविड 19 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा. ये निर्णय सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. जानकारी के मुताबिक तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, पांचवीं तक के स्कूल खोलने की मांग

बता दें कि, सूबे में पहले से ही छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खुल चुके हैं. हर स्कूल को तीन विंग में बांटा गया है. अगर किसी विंग में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो उस विंग को दस दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा व पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा. अगर एक से ज्यादा विंग में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो पूरे स्कूल को दस दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 24, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details