चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद हरियाणा में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. कोरोना के चलते हरियाणा सरकार ने पिछले साल मार्च से ही स्कूलों को बंद कर दिया था, लेकिन अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे जनजीवन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद कुछ विद्यालयों ने ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी.
हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल आज खुल रहे हैं. स्कूलों में कक्षाओं का संचालन कोविड 19 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा. ये निर्णय सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. जानकारी के मुताबिक तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक होगा.