कैथल : सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला में हरियाणा पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी मोहम्मद अफजल को दिल्ली से गिरफ्तार (Mohammad Afzal Arrested) किया है.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद अफजल पेपर की आंसर शीट जम्मू से दिल्ली एयरपोर्ट पर लेकर आया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर अफजल ने राजकुमार नाम के आरोपी को आंसर शीट दी थी. इस मामले में अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने आरोपी श्रीनगर निवासी मोहम्मद अफजल और जम्मू निवासी मुजफ्फर अहमद की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम रखा था. इसके अलावा नौ आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. इनमें से ज्यादातर की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.