चंडीगढ़/बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले के खांटापाड़ा थाने में हरियाणा पुलिस की तरफ से दबंगई (Manhandling By Haryana Police Personnel) करने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार को हरियाणा पुलिस लूट के एक मामले की जांच के लिए बालासोर के बहानगा क्षेत्र के गांव पहुंची. इस दौरान खांटापाड़ा थाने के बाहर हरियाणा पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई.
बताया जाता है कि उस दौरान वहां मामला इतना बिगड़ गया कि हरियाणा पुलिस कर्मियों ने हथियार तान दिए. आरोप ये भी है कि पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और पत्रकार के सामने पिस्तौल भी लहराई. इस संबंध में हरियाणा पुलिस के कर्मचारी एसके मंगल के खिलाफ खांटापाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद जिला बालासोर एसडीपीओ और सदर आईआईसी मौके पर पहुंचे और जांच की.