सोनीपत : पुलिस ने देर रात खालिस्तान आतंकवाद (Khalistani organization) से जुड़े एक और शख्स को गिरफ्तार किया (Khalistan Terrorist Group) है. गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये राजपुर गांव का रहने वाला है. सुरेंद्र उर्फ सोनू से पुलिस ने दो विदेशी पिस्तौल बरामद की है. सुरेंद्र उर्फ सोनू पर सोनीपत जेल ब्रेक कांड का भी आरोप है. इससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 4 हो चुकी है. शनिवार को पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकवादियों सोनीपत पुलिस ने रविवार को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने चारों युवकों को 8 दिन की पुलिस रिमांड (terrorist on sonipat police remand) पर भेज दिया. चारों युवक सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश और सुरेंदर उर्फ सोनू सोनीपत के रहने वाले हैं. चारों संदिग्ध आतंकवादी पंजाब चुनाव में माहौल खराब करना चाहते थे.
डीएसपी विपिन कादयान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी साहब ने बताया था कि हम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सागर, जतिन और सुशील है. आज हमने इसके चौथे साथी सुरेंद्र उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. गांव राजपुर का रहने वाला है, इसके कब्जे से हमने दो विदेशी पिस्तौल भी बरामद की है. इसके अलावा छह जिंदा कारतूस भी पाया गया है. इन सभी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके.
गौरतलब है कि सोनीपत पुलिस ने शनिवार को ही खालिस्तान आतंकवाद से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देर रात गिरफ्तार किए सुरेंद्र उर्फ सोनू को लेकर अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के पास से भी एके 47, तीन विदेशी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान तीनों के कबूला है कि उन्हें पंजाब के मोहाली और रोपड़ से हथियार मिले थे. सोशल मीडिया के जरिए तीनों की आतंकवादी संगठनों के आकाओं से बात होती थी.