सोनीपत सीआईए 1 की टीम ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. सोनीपत: सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या यूपी के शूटर्स ने की थी. इसके लिए हथियार भी यूपी से ही खरीदे गए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से तीन यूपी के शूटर हैं. जिन्होंने मेहंदीपुर की अनाज मंडी के बाहर 10 अप्रैल को हिस्ट्रीशीटर निखिल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस मामले में सोनीपत सीआईए 1 की टीम ने निखिल की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों समेत उन कुख्यात शूटर्स को भी धर दबोचा, जिन्होंने निखिल पर 30 से 35 गोलियां चलाई थी. इस हमले में 17 गोलियां निखिल को लगी थी.
जानकारी के अनुसार सीआईए 1 की टीम ने सोनीपत निखिल हत्याकांड में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विपिन, दौलत, अमन, सुमित, अनुज, राजा हुड्डा, सोनू, अंकित और अंकुर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 अवैध देशी पिस्तौल और छह कारतूस के साथ ही दो कार बरामद की है. सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए सोनीपत डीसीपी क्राइम विजय कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि यमुना में हो रहे अवैध खनन को लेकर हुए गैंगवार में उन्होंने निखिल की हत्या की थी.
पढ़ें:सोनीपत में गैंगवार! चाय की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना, 2 बाइक पर आए बदमाशों ने की वारदात
उन्होंने बताया कि शूटर राजा हुड्डा, अनुज, अंकुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं, आरोपी पवन सोनीपत जिले के गांव राजपुर का रहने वाला है. विपिन और उसके साथ अवैध खनन करने वाले माफिया काफी लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या की साजिश रच रहे थे. आखिरकार आरोपियों ने 10 अप्रैल को निखिल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. यमुना से अवैध खनन को लेकर हुई गैंगवार में निखिल की हत्या की गई है.
पढ़ें :हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन प्रहार, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे समेत कई वांटेड अपराधी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले शूटर राजा हुड्डा, अनुज और अंकुर व सोनीपत के गन्नौर के रहने वाले पवन नाम के शूटर ने निखिल की हत्या की है, जबकि विपिन व उसके साथी हत्या की साजिश में शामिल थे. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने यूपी के शूटर्स को बागपत से गिरफ्तार किया है. सभी आपराधिक प्रवृति के हैं और इन सभी पर पूर्व में भी आठ से दस मामले दर्ज हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी, जिससे इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके.