पानीपत: हरियाणा के पानीपत में जिले में इन दिनों एक पति-पत्नी के बीच हुए तलाक का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस तलाक का फैसला 1 करोड़ 11 हजार रुपये में हुआ है. इसमें 70 लाख रुपये 6 साल की बेटी के नाम एफडी के तौर पर मिलेंगे और 30 लाख 11 हजार रुपये पत्नी को खर्चे के लिए मिलेंगे. कहा जा रहा है कि ये पानीपत जिले का सबसे महंगा तलाक है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...
पानीपत का सबसे महंगा तलाक:पानीपत की रहने वाली युवती का विवाह 7 साल पहले रोहतक के एक बिजनेसमैन के साथ हुआ था. दोनों की 6 साल की एक बेटी भी है. पत्नी ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक लेने का फैसला लिया है. महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता के कार्यालय के मुताबिक पानीपत का ये अब तक का सबसे महंगा तलाक है. इससे पहले कई तलाक हुए हैं, लेकिन एक करोड़ रुपये में आपसी समझौता का ये पहला मामला है.
गर्भपात कराने का भी आरोप: रजनी गुप्ता ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया था कि उनकी एक 6 साल की बेटी है. दूसरी बार गर्भवती होने पर गर्भ की जांच कराई गई थी, जिसमें बेटी का पता चलने पर गर्भपात कराया गया. इसको लेकर लड़की की ओर से पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया था. वहीं, बिजनेसमैन ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह खुद अपने मायके जाकर गर्भपात करवा कर आई थी.
घरेलू हिंसा के आधार पर बिजनेस मैन की पत्नी ने लगाई थी तलाक के लिए अर्जी: महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास महिला ने घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी. इस पर दोनों पक्षों को बैठाकर काउंसलिंग की गई. दोनों पक्ष तलाक लेने पर अड़े रहे. बाद में तलाक की सहमति बनी तो पत्नी ने 6 साल की बेटी की कस्टडी भी अपने पास रखी.