पानीपत: हरियाणा के पानीपत सेक्टर- 29 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आरटेक्स होम फर्निशिंग इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई. सुबह 5:00 से शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. करीब 15 गाड़ियां के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं. लेकिन कॉटन वेस्ट का माल होने की वजह आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है. वहीं, फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर अंदर रखे सामान को बाहर निकलने का भी प्रयास किया जा रहा है.
आग लगने से 1 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान: आग लगने के कारण अभी तक फैक्ट्री में रखे होम फर्निशिंग का सामान जलकर खाक हो चुका है. गनीमत यह रही कि सुबह 5:00 बजे फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था. अभी तक फैक्ट्री में करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग अभी भी फैक्ट्री में लगी हुई है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana News: रेवाड़ी में कार शोरूम में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा नई गाड़ियां जलकर राख