पलवल:हरियाणा के पलवल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के औरेंगाबाद गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची है और तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी के शवों को कब्जे में ले लिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. ये कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि देर रात इन्होंने ये कदम उठा लिया. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में नरेश (33), नरेश की पत्नी आरती (30), 7 वर्षीय संजय पुत्र नरेश, 9 वर्षीय भावना पुत्री नरेश और 11 वर्षीय रविता भतीजी नरेश हैं. परिजनों के मुताबिक आज जब परिवार के मुखिया उठे तो उन्होंने देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. इस दौरान उन्होंने इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. जिसके बाद नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दी गई.
शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर देकर मार दिया गया है. मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं. पलवल पुलिस का कहना है कि जान गंवाने वाला नरेश उत्तर प्रदेश के झांसी में ढाबा चलाता था. उसने तीन महीने पहले ही होटल को कोराबार शुरू किया था, लेकिन ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था. कर्ज की वजह से वो परेशान था. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, नरेश के गले पर फंदे के निशान हैं, मगर उसकी पत्नी और बच्चों के शवों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह परिवार कलह का मामला लगा रहा है.
ये पढ़ें-हरियाणा से लापता महिला सूरत से बरामद, फैमिली डिस्प्यूट के चलते छोड़ा था घर
ये भी पढे़ं-हरियाणा में युवती से दुष्कर्म, भाई को नौकरी से हटवाने की धमकी देकर जीजा ने किया गलत काम