नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है. उपमंडल के सीलखो पहाड़ी में सोमवार की रात एक बार फिर से मुठभेड़ की घटना सामने आई है. नूंह हिंसा के एक आरोपी ने सोमवार देर रात को पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी युवक घायल हो गया. जिसे रात को ही पुलिस ने नूंह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया.
ये भी पढ़ें:नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ADGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश
बता दें कि, 10 दिन बाद सीलखो पहाड़ी में हिंसा आरोपियों से पुलिस मुठभेड़ का यह दूसरा मामला सामने आया है. पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में नामजद आरोपी के खिलाफ सदर थाना तावडू में केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच नूंह की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि 31 जुलाई शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में सरकारी हथियार छीनने का एक आरोपी आमिर निवासी ढिढारा अवैध हथियार सहित सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में छिपा है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने तैयारी के साथ मौके पर पहुंच दबिश दी. जहां एक खंडहर के साथ मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी. इसी दौरान खंडहर से निकलते हुए एक युवक ने अपने हाथ में लिए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस जवानों ने शोर मचाते हुए युवक से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग जारी रखी. ऐसे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया. इस दौरान उसके हाथ से हथियार भी छूट गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे फौरन दबोच लिया.