नूंह: नूंह: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को एक बार फिर सीजेएम जोगेंद्र सिंह की अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इससे पहले दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मामन खान को कोर्ट में पेश किया गया. आपको बता दें कि मामन खान पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है. गुरुवार 14 सितंबर को कांग्रेस विधायक को नूंह पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया था.
उसके बाद उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. पुलिस ने मुकदमा नंबर 137, 148, 150 में मामन खान से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. आपको बता दें कि बडकली चौक पर हुई हिंसा के बाद नगीना थाने में कांग्रेस विधायक के ऊपर सभी मामले दर्ज किए गए थे.
भारी सुरक्षा के बीच मामन खान को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस: इससे पहले आज फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस विधायक मामन खान को 2 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस भारी सुरक्षा के बीच नूंह कोर्ट लेकर पहुंची. मामन खान को सीजेएम नूंह जोगेंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया. मुकदमा नंबर 150, 148, 137 में पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड की मांग की थी. पुलिस को आजम खान से पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड और मिली है.