नूंह: हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में जेल में बंद फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को अंतरिम जमानत मिल गई है. याचिका पर एडीजे अजय शर्मा की अदालत में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब आधे घंटे तक बहस हुई. बहस पूरी होने के बाद जज ने फैसला कुछ देर के लिए सुरक्षित रखा था. बाद में जमानत पर फैसला दिया.
क्या है मामला?:बता दें कि 31 जुलाई के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस हिंसक घटना में 2 होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों को मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हिंसक घटना में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की थी. इस हिंसा में हरियाणा पुलिस ने अब तक 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसआईटी की टीम कांग्रेस विधायक मामन खान से भी पूछताछ कर रही है.