गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब मॉडल दिव्या पाहुजा के 4 नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को जिस BMW में ले जाया गया, वो पंजाब के पटियाला में मिल गई है. लेकिन दिव्या की डेड बॉडी की तलाश जारी है.
होटल में एंट्री करती दिखी दिव्या पाहुजा :मॉडल दिव्या पाहुजा का गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में बेरहमी से मर्डर कर दिया गया. परिजनों की शिकायत पर होटल पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो मर्डर का पता चला. अब इस सनसनीखेज मामले में मॉडल दिव्या पाहुजा का नया वीडियो सामने आया है. पुलिस ने होटल का जो सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, उसमें देखा जा सकता है कि 2 जनवरी (मंगलवार) की सुबह 4.18 बजे दिव्या पाहुजा अभिजीत और एक शख्स के साथ होटल में एंट्री करती है. दोनों होटल के गेट से अंदर जाते हुए नज़र आ रहे हैं.
होटल में एंट्री करती दिखी दिव्या पाहुजा होटल के रिसेप्शन पर दिखी दिव्या :जो दूसरा सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किया है, उसमें 2 जनवरी की सुबह मॉडल दिव्या पाहुजा सिटी प्वाइंट होटल पहुंचती है. वहां पहुंचने के बाद होटल के रिसेप्शन पर मॉडल दिव्या पाहुजा आरोपी अभिजीत और एक शख्स के साथ नज़र आ रही है. सीसीटीवी फुटेज 2 जनवरी की सुबह 4.18 बजे का है. यहां दिव्या पाहुजा समेत तीनों की रिसेप्शनिस्ट से करीब 3 मिनट तक बात होती है और इसके बाद रिसेप्शनिस्ट उन्हें रुम नंबर 111 की चाबी दे देता है. इसके बाद सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर सभी रिसेप्शन से रूम के लिए चले जाते हैं.
होटल के रिसेप्शन पर दिखी दिव्या कंबल में डेडबॉडी को घसीटकर ले जाते दिखे आरोपी : तीसरे सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें रात 10.44 बजे की है. साफ है कि दिव्या सुबह 4.18 बजे से रात 10.30 तक होटल में थी. इसी दौरान उसका मर्डर कर दिया गया. हत्या के बाद कंबल में लपेटकर उसकी डेड बॉडी को आरोपी घसीटकर ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं.
कंबल में डेडबॉडी को घसीटकर ले जाते दिखे आरोपी चौथे वीडियो में भी डेडबॉडी को ले जाते दिखे :चौथा वीडियो रात 10.45 का है जिसमें बीएमडब्ल्यू में लाश को भरने से पहले उसे आरोपी घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद ही मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू में आरोपी भरते हैं और उसे ठिकाने लगाने के लिए ले जाते हैं.
चौथे वीडियो में भी डेडबॉडी को ले जाते दिखे कहां गई दिव्या की डेड बॉडी ? :आपको बता दें कि होटल के रिसेप्शन वाले सीसीटीवी से पहले बुधवार को जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें आरोपी दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ले जाते हुए नज़र आए थे जिसके बाद ही पुलिस को हत्याकांड का पता चला था. मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर के खुलासे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने होटल के तमाम सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और इस पूरे मामले के हर पहलू की छानबीन की जा रही है. मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत समेत 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में सीसीटीवी फुटेज तो सामने आ रहे हैं लेकिन मॉडल की डेड बॉडी को हत्या के बाद कहां ठिकाने लगाया गया है, इसका कोई सुराग नहीं मिला है.
कहां गई दिव्या की डेड बॉडी ? BMW से मिले सुरागों की तफ्तीश :वहीं इस बीच पुलिस ने दिव्या पाहुजा मर्डर केस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि डेड बॉडी को जिस बीएमडब्ल्यू कार में ले जाया गया था, उसे पुलिस ने पंजाब के पटियाला से बरामद कर लिया गया है. अब पुलिस बीएमडब्ल्यू के जरिए मिले सुरागों की तफ्तीश कर रही है.
पंजाब के पटियाला में मिली BMW ब्लैकमेल कर रही थी दिव्या पाहुजा :प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस ने आगे बताया कि दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में होटल संचालक अभिजीत को होटल कर्मचारी हेमराज और ओमप्रकाश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है. डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने बोलते हुए कहा कि अभिजीत गैंगस्टर बिंदर गुर्जर को जानता था. गैंगस्टर संदीप गाडोली के साल 2016 में मुंबई में कथित एनकाउंटर केस में मॉडल दिव्या पाहुजा भी आरोपी है. वो जुलाई 2023 में ही जमानत पर जेल से बाहर आई थी. गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के जरिए दिव्या पाहुजा अभिजीत के कॉन्टैक्ट में आई थी. तीन महीने से अभिजीत और दिव्या पाहुजा रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दिव्या ने अभिजीत के कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए और वो उसे ब्लैकमेल कर रही थी. ब्लैकमेलिंग से अभिजीत परेशान हो गया था. इसके बाद उसने दिव्या की होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दिव्या पाहुजा और अभिजीत के दो मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. वहीं, दिव्या के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दिव्या के पास दो मोबाइल थे जिसमें से एक अभी गायब है. ऐसे में पुलिस उस मोबाइल की भी तलाश कर रही है
ब्लैकमेल कर रही थी दिव्या पाहुजा ये भी पढ़ें :जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में मॉडल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग