यमुनानगर : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को दिए जा रहे 6000 रुपये की राशि पर कहा कि आंदोलन में बैठे किसानों का कहना है कि उन्हें सरकार के 6000 रुपये की जरूरत नहीं है. आखिर उन्हें क्यों इन 6000 रुपये की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि 6000 की तो वे शराब पी जाते हैं.
साथ ही उन्होंने ये बयान देने के बाद कहा कि अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा.
दरअसल, कंवरपाल गुर्जर आज जगाधरी में शिबू मक्खन धर्मशाला में आयोजित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि सभी को बाबा साहेब की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है.