दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के मंत्री की फिसली जुबान, बोले- किसान तो शाम को पी जाता है ₹6000 की शराब - कंवरपाल गुर्जर विवादित किसान बयान

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसानों पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर किसानों को सरकार द्वारा दिए जा रहे छह हजार रुपये की जरूरत क्यों पड़ेगी, क्योंकि छह हजार की तो वे शाम को शराब पी जाते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान
हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान

By

Published : Apr 11, 2021, 6:36 PM IST

यमुनानगर : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को दिए जा रहे 6000 रुपये की राशि पर कहा कि आंदोलन में बैठे किसानों का कहना है कि उन्हें सरकार के 6000 रुपये की जरूरत नहीं है. आखिर उन्हें क्यों इन 6000 रुपये की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि 6000 की तो वे शराब पी जाते हैं.

साथ ही उन्होंने ये बयान देने के बाद कहा कि अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा.

हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान

दरअसल, कंवरपाल गुर्जर आज जगाधरी में शिबू मक्खन धर्मशाला में आयोजित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि सभी को बाबा साहेब की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने बताया दिल्ली में कब और कैसे बढ़ेगा कोरोना

उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हक में है, लेकिन ये जो बीजेपी विरोधी ताकते हैं, वह किसानों को बरगलाने का काम कर रही हैं और यही उनसे कहलवा रही हैं कि उन्हें 6000 रुपये की जरूरत नहीं है.

वहीं उन्होंने आंदोलनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह एक मंच पर आएं और बताएं कि किस तरह तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. वह किसी भी मंच पर किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के साथ इन कृषि कानूनों पर डिबेट करने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details