चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने रविवार को लॉकडाउन (haryana lockdown extended) को 6 सितंबर तक दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. रविवार को जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मुताबिक हरियाणा में लॉकडाउन 6 सितंबर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि सरकार की ओर से लोगों को कुछ और छूट लॉकडाउन में दी गई हैं.
बता दें कि, पिछली बार के आदेशों में दी गई छूट भी जारी रहेंगी. सरकार के 8 अगस्त को दिशानिर्देश के अनुसार समय संबंधित पाबंदी हटाई गई थी. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू भी हटाया गया था.
शर्तों के साथ छूट
- होटल, मॉल, रेस्तरां और बार 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित होंगे.
- स्पा को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है.
- सभी दुकानों और मॉल को खोलने की अनुमति है.
- जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत.
- सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.
- स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति, लेकिन वहां जाने वालों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है.
- शादियों और दाह संस्कार में अधिकतम 100 व्यक्तियों के साथ इकट्ठा होने की अनुमति.
- खुले स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 200 व्यक्तियों तक की उपस्थिति हो सकती है.
- धार्मिक स्थलों को एक बार में 50 लोगों के साथ खोलने की अनुमति है.
- कॉर्पोरेट कार्यालयों को पूर्ण उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति है. कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी) को भी खोलने की अनुमति है.
अगर बात हरियाणा में कोरोना की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है. शनिवार को हरियाणा से 19 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या घटकर 675 हो गई है. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो अलर्ट हो जाएं, कोरोना के इन नए लक्षणों पर रखें ध्यान