चंडीगढ़ : हरियाणा में लॉकडाउन (Haryana Lockdown) फिर से बढ़ा दिया गया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया है. अब हरियाणा में लॉकडाउन 5 जुलाई तक जारी रहेगा. हालांकि, लॉकडाउन में कुछ नई छूट भी दी गई हैं.
सरकार की ओर से विश्वविद्यालय कैंपस को खोलने की अनुमति दी गई है. यूनिवर्सिटी कैंपस में रिसर्च स्कॉलर, प्रैक्टिकल क्लास और लेबोरेटरी को कोरोना गाइडलाइन के तहत खोलने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. विभाग की तरफ से महिलाओं और बच्चों को लेकर जल्द ही नए कार्यक्रम जारी किए जाएंगे.