चंडीगढ़ : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों को लेकर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है तो वहीं तेलंगाना के चुनाव परिणामों को देखकर कांग्रेस खुश है, हालांकि हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में उसे जीत नहीं मिली, जिसे लेकर इन राज्यों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में निराशा भी है.
कांग्रेस की फ्री की चीजों को नकारा : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणामों को लेकर ख़ासी खुशी जताई है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जनता ने जो मैंडेट दिया है, वे उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने वोटिंग के दौरान सही च्वाइस करने के लिए जनता को बधाई भी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी ने जो पन्ना प्रमुख तक संगठन बनाया, ये उसका असर भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है. इस पर शायद वो लोग भी सामने आए हैं, जो कभी वोट का महत्व नहीं समझते थे. उन्होंने भी सामने आकर बीजेपी की नीतियों पर मोहर लगाई है. साथ ही उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की फ्री की चीजों के ऐलान को नकार दिया है. कांग्रेस कब से गरीबी हटाने के नारे देती रही लेकिन कभी उसने गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया. सीएम ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी को जो जीत मिली है, उसका सीधा असर 2024 के चुनावों में देखने को मिलेगा.
पीएम मोदी की नीतियों पर मोहर : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जीत दिलाने के लिए जनता को बधाई दी और कहा कि इन राज्यों की जनता ने बीजेपी को जीत दिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है. इस जीत के लिए सभी ने मिलीजुली कोशिश की लेकिन लीड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, ऐसे में इस जीत को मोदी फैक्टर ही कहा जाएगा.