दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC 2022 Result: हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने हासिल किया 9वां रैंक, कहा- मैं नहीं मेरे मम्मी-पापा बन रहे IAS - कनिका गोयल ने हरियाणा में किया टॉप

हरियाणा के कैथल की बेटी कनिका गोयल यूपीएससी परीक्षा 2022 में 9वां रैंक हासिल किया है. कनिका ने जब इस उपलब्धि को अपनी मम्मी को बताया तो वे फूले नहीं समा रही थीं. कनिका के रिश्तेदारों अपने परिवार की लाडली बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर काफी खुश हैं. वहीं कनिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मम्मी और पापा को दिया. कनिका ने कहा कि इस सफलता के हकदार सबसे पहले मम्मी और पापा हैं. (Kanika Goyal got ninth rank in UPSC)

Kanika Goyal got ninth rank in UPSC
हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने हासिल किया 9वां रैंक

By

Published : May 23, 2023, 7:25 PM IST

हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने हासिल किया 9वां रैंक

कैथल (हरियाणा): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2022 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल भी यूपीएससी महिलाओं ने शीर्ष पदों पर अपना दबदबा कायम रखा है. इशिता किशोर ने इस साल यूपीएससी टॉप किया है. वहीं, हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने 9वां स्थान हासिल किया है. बता दें कि टॉप 10 में महिलाओं ने 6 स्थान हासिल किए हैं.

कनिका गोयल का यूपीएससी परीक्षा 2022 में 9वां रैंक: कैथल की कनिका गोयल ने ऑल इंडिया यूपीएससी परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया है. हालांकि कनिका हरियाणा में प्रथम स्थान पर रही हैं. कनिका इस बड़ी उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. रिश्तेदार और गांव के लोग कनिका और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई देने के लिए लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं.

बचपन से आईएएस बनने का सपना: एक साधारण से परिवार में जन्मी कनिका गोयल का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था. कनिका ने बताया कि उसके आईएएस बनने में उसके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बता दें कि कनिका अपने घर में अकेली बेटी हैं, वह संयुक्त परिवार में रहती हैं.

हरियाणा के कैथल की बेटी कनिका गोयल की उपलब्धि पर माता-पिता खुश.

पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचीं थीं कनिका: कनिका ने बताया कि यह उसका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह साक्षात्कार में पास नहीं हो पाई थीं. कनिका के अनुसार उसने अपनी स्कूली शिक्षा हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल से पूरी की. इसके बाद उसने लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की. यूपीएससी के लिए कनिका ने ऑन लाइन कोचिंग की भी मदद ली. कनिका ने बताया कि उनके रिश्तेदार और गुरुजन भी आईएएस बनने की प्रेरणा देते थे.

ये भी पढ़ें:UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

'मैं नहीं मेरे मम्मी-पापा बन रहे हैं IAS': यूपीएससी में सफल होने पर कनिका ने कहा कि, 'वैसे तो ऑफिशियली मुझे ही आईएएस बनना है. लेकिन, देखा जाए तो आईएएस मैं नहीं मेरे मम्मी और पापा आईएएस बन रहे हैं. वैसे तो माता-पिता दसवीं तक पढ़े हैं, लेकिन किसी की पढ़ाई नहीं बल्कि उनकी सोच कैसी है ये देखना बहुत जरूरी है. इस मायने में मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि हरियाणा जैसे राज्य से होने के बावजूद मेरे मम्मी-पापा ने कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि उन्हें बेटा नहीं है. मम्मी-पाप ने अपनी बेटी को आईएस बनाने की ठान रखी थी.'

बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता खुश: कनिका ने बताया कि वह मोबाइल फोन बहुत कम प्रयोग करती हैं. उसे बच्चों के साथ खेलना पसंद है. कनिका ने कहा कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. कनिका के पिता आरसी गोयल ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होनहार और प्रतिभावान है. उसने बचपन में ही आईएएस बनने का सपना देखा था जो आज पूरा हुआ है. कनिका की माता ने भी बेटी की पढ़ाई में पूरा योगदान दिया और उसे मोटिवेट किया.

ये भी पढ़ें:करनाल के मनस्वी शर्मा ने यूपीएससी में हासिल किया 101वां स्थान, तीन बार सफल होने के बावजूद नहीं किया था ज्वाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details