दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदीप सिंह पर छेड़छाड़ आरोप मामले में नया खुलासा: महिला कोच को ऑफर देने वाला हरियाणा के खेल संघ का सदस्य

हरियाणा का बहुचर्चित मामला मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के (haryana junior coach molestation case) आरोप मामले में चंडीगढ़ पुलिस को एक और सुराग हाथ लगा (Chandigarh police investigating got clue) है. दरअसल सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एसआईटी ने जिसकी पहचान की है वह हरियाणा के किसी खेल संघ का सदस्य है. बताया जा रहा है कि उसने ही पीड़ित महिला कोच को एक महीने के लिए 1 करोड़ और विदेश जाने का ऑफर दिया गया था.

haryana junior coach molestation case
हरियाणा मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ आरोप मामला

By

Published : Jan 9, 2023, 9:10 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर (haryana junior coach molestation case) जूनियर महिला कोच द्वारा छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी को एक और सुराग मिला है. यह सुराग पीड़ित महिला कोच के द्वारा एसआईटी को दी गई उस जानकारी के साथ जुड़ा है जो पीड़िता ने बताया था कि उसको एक करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसआईटी ने एक करोड़ का ऑफर देने वाले की (Chandigarh police investigating got clue) पहचान कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एसआईटी ने जिसकी पहचान की है वह हरियाणा के किसी खेल संघ (haryana minister sandeep singh matter update) का सदस्य है. बताया जा रहा है कि उसने ही पीड़ित महिला कोच को एक महीने के लिए 1 करोड़ और विदेश जाने का ऑफर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित एसआईटी टीम ने इसको जांच में शामिल होने के लिए कहा है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम है उस शख्स को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया है.

दरअसल महिला कोच ने दावा किया था कि मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी. आपको बता दें कि बीते शनिवार यानि 7 जनवरी 2023 को मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने घटना के वक्त पीड़ित महिला के पहने गए कपड़ों को पीड़िता से लेकर अपने कब्जे में ले लिये है. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक और धारा को जोड़ दिया है. इस मामले में दायर हुई एफआईआर में पुलिस ने 509 धारा को (Another section related to molestation case) जोड़ा है. पहले मामले में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें:जूनियर कोच को फौगाट खाप का समर्थन, सोमवार तक संदीप सिंह को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम

वहीं हरियाणा के राज्यपाल ने भी एक नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके तहत बताया गया है कि संदीप सिंह से खेल एवं युवा मामले विभाग वापिस ले लिया गया है. अब फिलहाल गांव विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास रहेगा. दरअसल 1 जनवरी को हरियाणा मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जूनियर कोच से छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया है. इसी को लेकर आज राज्यपाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई. जिसके तहत की और जानकारी दी गई कि अब खेल एवं युवा मामले का विभाग मुख्यमंत्री के पास है.

ये भी पढ़ें:छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, एफआईआर में जुड़ी एक और धारा, AAP ने भी काटा बवाल

इधर इसी मामले को लेकर शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party protested in Chandigarh) की यूथ विंग में भी जोरदार प्रदर्शन किया. यूथ विंग अध्यक्ष अरुण हुड्डा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर के घेराव का प्रयास किया. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा संदीप सिंह के घर से जुड़ी पर बैरिकेडिंग की गई थी. जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप सिंह के घर तक नहीं पहुंच सके और उन्हें वहीं से ही हिरासत में ले लिया गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details