हिसार/जींद: संसद हमले की बरसी पर सदन के अंदर और बाहर हंगामे के कारण देशभर में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, इस बीच हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने हरियाणा की रहने वाली नीलम के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. खाप पंचायतों ने नीलम को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है.संसद के बाहर कलर गैस छोड़कर नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने नीलम को हिरासत में लिया है.
नीलम के पक्ष में खाप पंचायतें: संसद हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को संसद के बाहर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में लिया है. लेकिन, अब जींद की खाप पंचायतें नीलम के समर्थन में उतर आई हैं. खाप पंचायतों ने नीलम पर लगे UAPA हटाने की मांग की है. खाप पंचायतों का कहना है कि नीलम ने जो किया वह सही किया. इसके साथ ही खाप पंचायतों ने सरकार से नीलम को जल्द रिहा करने की मांग की है. खाप का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वह तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने में आती थी. नीलम जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने में भी शामिल हुई थी. अब वह बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है. आज उचाना कलां में पंचायत होगी और आगामी रणनीति को लेकर फैसला लिया जाएगा.
संसद के बाहर हंगामा करने पर पुलिस हिरासत में नीलम: सभी को सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया. दिल्ली में संसद में सिक्योरिटी ब्रिच के मामले में हरियाणा की जींद की रहने वाली जिस लड़की नीलम को संसद के बाहर से हिरासत में लिया गया है, उसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. नीलम की यह वीडियो जींद में किसानों के आंदोलन में उनको संबोधित करते हुए बताई जा रही है. इसमें वह कह रही है 'बीजेपी चल रही है तो हम सत्ता परिवर्तन करेंगे या हम कांग्रेस को लाएंगे या आईएनएलडी को लाएंगे. बीजेपी जितनी क्रूर है, दूसरी पार्टियां इतना क्रूर नहीं है. दूसरी पार्टियां उतना क्रूर नहीं है. वह थोड़ा बहुत जो गरीब और किसान है वह उनकी कुछ बातें समझती है. उनका हमारी आजादी में गहनता से योगदान रहा है.'
हिसार में रहकर पढ़ाई कर रही है लीलम: संसद के बाहर से जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनमें से एक महिला है. इनमें से एक की पहचान 25 साल के अनमोल शिंदे के रूप में हुई है. जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, महिला की पहचान 42 साल की नीलम के रूप में हुई है. हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली बताई जा रही है. नीलम फिलहाल हिसार में रहकर पढ़ाई कर रही है. नीलम हिसार रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है.
नीलम के परिजनों ने बताया कि हिसार के पीजी में रहकर नीलम हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि नीलम जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है. नीलम के भाई ने बताया कि नीलम हिसार में पढ़ाई करती है. सुबह ही उनकी नीलम से बात हुई थी. तब भी उसने ऐसा कुछ नहीं बताया. हमें भी टीवी पर न्यूज देखकर इस बारे में पता चला है. उसने ऐसा क्यों किया. ये तो उससे मिलने के बाद ही पता चल पाएगा.