अनिल विज का सीएम बघेल पर विवादित बयान अंबाला/रायपुर/दुर्ग: Politics on movie Pathan फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने पर विवाद जारी है. Anil Vij called Bhupesh Baghel monster इस विवाद पर सियासत भी चरम पर है. सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में रविवार को इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि रंगों से किसी की जाति-धर्म तय नहीं की जा सकती. इस बयान के बाद सीएम बघेल पर बीजेपी और संत समाज हमलावर है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम भूपेश बघेल को राक्षसी प्रवृत्ति का बताया है. Haryana Home Minister Anil Vij targets CM Baghel
अनिल विज ने क्या कहा: विज ने कहा कि "हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का अध्ययन करें तो हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भगवा में इतना दोष नजर आता है. जब दिन चढ़ता है तो वह भगवा होता है. जब रात होती है तो भगवान रंग होता है. तिरंगे में भी भगवा रंग सबसे ऊपर है. अगर सीएम बघेल को इनमें दोष नजर आ रहा है तो तिरंगे के सामने जिस पद की शपथ ली है. उससे त्यागपत्र दे देना चाहिए" Anil Vij called Bhupesh Baghel monster
स्वामी चक्रपाणि ने सीएम बघेल पर बोला हमला: saffron controversy on Besharam Rang song सीएम बघेल के बयान पर स्वामी चक्रपाणि ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने तो भगवा को आतंकवाद से जोड़ा था. ये लोग हिंदू धर्म और भगवा पर टिप्पणी कर ऐसा कर रहे हैं कि जैसे जिस डाल पर बैठ रहे हैं उसे काटने का काम कर रहे हैं. सीएम बघेल को अपना बयान वापस लेना चाहिए. जो लोग और नेता हिंदू धर्म पर सवाल उठाते हैं उनकी बहू बेटियों के साथ लव जिहाद होता है तो हिंदू संगठन के पास मदद के लिए आते हैं"
चक्रपाणि महाराज का सीएम बघेल पर निशाना ये भी पढ़ें: Pathan Film Controversy भाजपा के हीरो सांसद विधायक भगवा पहनकर डांस कर रहे: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में दिया था बयान: फिल्म पठान विवाद पर सीएम बघेल ने दुर्ग में बयान दिया था.उन्होंने कहा कि" भगवा रंग वो धारण करते हैं जो सब त्याग देते हैं. बजरंगी गुंडे भगवा समाज का गमछा पहनकर निकलते हैं. उन्होंने क्या त्याग किया है. वे तो वसूली करते हैं. भाजपा में कई सांसद और विधायक ऐसे हैं जो हीरो हैं और हीरोइनों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं उस पर इनका क्या विचार है. रंगों से किसी की जाति धर्म तय नहीं किया जा सकता है."