चंडीगढ़:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. जिसके बाद उदयनिधि द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर राजनीतिक नेता एक के बाद एक पलटवार करते नजर आ रहे हैं. सनातन धर्म को खत्म करने वाली टिप्पणी पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उदयनिधि स्टालिन को आड़े हाथ लिया है.
ये भी पढ़ें:Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि बोले- ऐसे बयान देता रहूंगा
अनिल विज ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक यानी जो आज भी है, और कल भी था और कल भी रहेगा. उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है. जिस प्रकार महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने सभी को कहा था कि वह अपना पक्ष चुन लें कि वो कौरवों के साथ हैं या पांडवों के साथ, उसी प्रकार I.N.D.I.A के सभी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उदयनिधि की विचारधारा के साथ हैं या विरोध में.