दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाटर सेस और SYL के मुद्दे पर 5 जून को मिलेंगे हरियाणा-हिमाचल के CM - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

5 जून को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच अहम बैठक होगी. बैठक में दोनों राज्यों के बीच पानी और सिंचाई के कई अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

haryana himachal cm meeting in chandigarh
haryana himachal cm meeting in chandigarh

By

Published : May 31, 2023, 5:43 PM IST

Updated : May 31, 2023, 6:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर से चंडीगढ़ में अहम बैठक करेंगे. दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे. पानी और सिंचाई के मुद्दे पर बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. खबर ये भी है कि हरियाणा के सूखाग्रस्त इलाकों में सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है.

दोनों राज्यों के अधिकारी भी होंगे शामिल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बात की जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 5 जून को चंडीगढ़ में कई अहम मुद्दों पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भी वाटर सेस के मुद्दे पर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की बीच बैठक हो चुकी है.

इन मुद्दों पर चर्चा संभव: 5 जून को होने वाली इस बैठक में केसाऊ बांध के निर्माण, दादुपुर से हमीदा हेड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प, हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सैस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हरियाणा के सूखाग्रस्त इलाकों में सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बन रहा देश का एकमात्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर- मुख्यमंत्री

इससे पहले भी चंडीगढ़ में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच अप्रैल महीने में बैठक हुई थी. जिसमें खासतौर पर हिमाचल सरकार द्वारा वाटर सेस लगाए जाने के मुद्दे पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की विस्तार से बातचीत हुई थी. बैठक के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया था कि पानी पर सेस को लेकर हिमाचल ने कानून बनाया है, तो हमने विधानसभा में कानून बनाकर इस फैसले का विरोध किया. अब बातचीत के जरिए इसका समाधान किया जाएगा. तब हरियाणा के सीएम ने कहा था कि कोई भी राज्य ऐसा कानून पास नहीं बना सकता, जिससे दूसरे राज्यों के हित प्रभावित हो.

Last Updated : May 31, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details