चंडीगढ़ :हरियाणा में अब गौवंशों के इलाज के लिए स्पेशल हॉस्पिटल (Cows Hospital) बनने जा रहे हैं. बुधवार को हरियाणा सरकार ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सिर्फ गौवंशों के लिए हर जिले में अस्पताल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों में एक समय में करीब 50 घायल गायों का इलाज किया जा सकेगा.
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कही बात
इस फैसले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा गौ सेवा आयोग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर निश्चित अस्पतालों में गाैवंश के उपचार और देखभाल की समर्पित व्यवस्था होनी चाहिए. अगर यह व्यवस्था जिले में संभव न हो तो आसपास एक गौशाला में भी यह अस्पताल स्थापित किया जाए.