कैथल: हरियाणा में किसानों ने मंडियां बंद होने के डर से एक बार पहले दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन किया था, तो हाल ही में किसानों ने कैथल में प्रदर्शन किया. दरअसल ये प्रदर्शन सरकार के उन आदेशों के खिलाफ किया गया था, जिनमें सरकार ने किसानों की गेहूं की फसल कुरुक्षेत्र और कैथल की मंडियों में भेजने के बजाय सीधे सोलूमाजरा स्थित अदानी एग्रो साइलो में भेजने के आदेश (wheat crop to Adani warehouse in Kaithal) दिए थे. जिसके बाद मंगलवार को सरकार ने अपने जारी किए इन आदेशों को वापस लेने की घोषणा कर दी है.
सरकार द्वारा जारी नये आदेशों के तहत कैथल की 5 मंडियों व पेहवा गुमथला की मंडियों को अड़ानी साइलो से जोड़ने का फैसला वापस ले लिया गया है. जिसके फसस्वरूप अब सभी मंडियो में एक बार फिर से पहले की तरह खरीद होगी और किसानों को अपनी फसल को अडानी साइलो में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गौरतलब है कि इन सरकारी आदेशों को वापस लेने के लिए सोमवार को किसानों ने कैथल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. साथ ही आदेश वापस नहीं लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद मंगलवार को सरकार ने मजबूरन ये आदेश वापस ले लिए.
ये है पूरा मामला
8 मार्च को कुरुक्षेत्र के डिविजनल मैनेजर ने एफसीआई, डीएफएससी और हैफेड अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुरुक्षेत्र और कैथल दोनों जिलों के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी फसल खरीद 2022-23 के लिए एजेंसी गेहूं को कुरुक्षेत्र और कैथल की मंडियों में खुले में ना डाले. गेहूं की फसल को सीधा सोलूमाजरा स्थित अडानी एग्रो साइलो (wheat crop in Adani warehouse) में भेजें. साथ ही फैसला किया गया कि इस बार मंडियों में बारदाना भी नहीं भेजा जाएगा. इस फैसले का पत्र 15 मार्च को जारी किया गया. इस फैसले के बाद किसान नाराज हो गए. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट करके हरियाणा सरकार पर मंडियों को बंद करने का आरोप लगाया.