दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2020 में महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने केस की फाइल की बंद, अब सरकारी बाबुओं की मार झेल रही पीड़िता - ईटीवी भारत पानीपत ताजा समाचार

हरियाणा के जिला पानीपत में साल 2020 में महिला एसिड अटैक किया गया. इसके बाद पुलिस ने भी आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. आज भी वो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं, अब महंगाई के इस दौर में सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई गलतियों का खामियाजा ये पीड़ित महिला झेल रही है. (acid attack victim woman in Panipat)

acid attack victim woman in Panipat
पानीपत में एसिड अटैक पीड़ित महिला का नाम राशन कार्ड से कटा

By

Published : Apr 10, 2023, 9:58 PM IST

पानीपत में एसिड अटैक पीड़ित महिला का नाम राशन कार्ड से कटा

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में लगभग ढाई साल साल पहले एक महिला पर एसिड अटैक किया गया. पीड़िता के जख्मों पर मरहम लगाना तो दूर सरकारी तंत्र उसके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है. एसिड अटैक के बाद महिला की आंखों की रोशनी 90% तक चली गई. वह काम काज करने में असमर्थ हो गई. चेहरे की खूबसूरती गई, काम छूट गया. पर अब सरकारी तंत्र उसके साथ भद्दा मजाक कर रहा है.

फैमिली आईडी में आज भी महिला की इनकम 10 हजार रुपए प्रति माह और फैक्ट्री में 12 हजार रुपए मजदूरी करने वाले पति की इनकम 25 हजार रुपए प्रति माह दर्शाई गई है. जिसके चलते महिला को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. महिला को स्वास्थ्य विभाग ने भी 63 प्रतिशत तक विकलांग दिखाया है. उसकी पेंशन भी नहीं बनाई गई. अब महिला थक हार कर अपने घर बैठ चुकी है. सरकार ने अभी तक महिला की सिर्फ 3 लाख रुपए की ही मदद की है.

पीड़ित महिला का कहना है कि उस पर एसिड अटैक होने से पहले वो एक फैक्ट्री में काम किया करती थी और घर पर भी वह सिलाई मशीन पर हैंडलूम से जुड़े कार्य करती थी. जिससे उसकी इनकम 10 से 15 हजार हो जाती थी. वहीं, उसके विकलांग पति की इनकम भी 12 से 13 हजार रुपए थी. उस समय की फैमिली आईडी में उनकी फैमिली की इनकम 12 हजार रुपए प्रतिमाह दर्शाई गई थी. लेकिन, जब आज उस पर खर्चों का बोझ बढ़ गया है और वह नौकरी करने के काबिल भी नहीं रही तो उसकी इनकम आज भी 10 हजार रुपए प्रति माह दर्शाई गई है.

वहीं, उसके पति की इनकम भी 25 हजार रुपए प्रति माह दिखाई गई है. जिसके कारण उसका बीपीएल कैटेगरी से नाम कट हो गया है. पीड़ित महिला का कहना है कि उस पर तीन-तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च और घर का खर्च है. जिसके कारण बड़ी मुसीबतों का सामना करती है. ऐसे में सरकार भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:करनाल में पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष, एक रूम में 4 छात्रों के रहने पर जताई नाराजगी

ये था पूरा मामला: 26 अक्टूबर 2020 को महिला दोपहर में लंच के बाद बीमार होने के चलते फैक्ट्री से घर लौट रही थी. तभी दो नकाबपोश युवकों ने बाइक पर आकर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था. जिसके कारण महिला पूरी तरह झुलस गई थी. एसिड अटैक में महिला का चेहरा बिल्कुल खराब हो गया. वहीं, आंखों की रोशनी 90% तक चली गई. एक खूबसूरत दिखने वाली महिला एक ही झटके में बदसूरत हो गई. एसिड अटैक का वीडियो भी वायरल हुआ. परंतु 2 साल की तहकीकात के बाद पुलिस ने इस केस को अनट्रेस दिखाकर बंद कर दिया. लाखों रुपए का इनाम रखने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे. आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details